Tuesday, July 19, 2011

Chand ka Kurta



I did this picture for an adorable little poem titled "Chand ka Kurta" by Ramdhari Singh 'Dinkar'

The moon asks his mother to stitch him a kurta because he feels really cold doing his rounds in the winter. His mother wonders what design she might employ, seeing as her son never stays quite the same shape and size as he goes through his cycles of waxing and waning.

2 comments:

  1. Hi Anjali,
    I just chanced upon your blog and I greatly enjoyed going through it :) would love to see more of your stuff .

    ReplyDelete
  2. हठ कर बैठा चाँद एक दिन माता से यह बोला
    सिलवा दो माँ मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला
    सन-सन चलती हवा रात भर जाड़े मे मरता हूँ
    ठिठुर ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ
    आसमान का सफ़र और यह मौसम है जाड़े का
    ना हो अगर तो ला दो मुझको कुर्ता ही भाड़े का
    बच्चे की सुन बात कहा माता ने - “अरे सलोने”
    कुशल करे भगवान लगे मत तुझको जादू टोने
    जारे की तो बात ठीक है पूर मैं तो डरती हूँ
    एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ
    कभी एक अंगुल भर चौड़ा कभी एक फुट मोटा
    बड़ा किसी दिन हो जाता है और किसी दिन छोटा
    घटा-बढ़ता रोज किसी दिन ऐसा भी करता है
    नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है
    अब तू ही ये बता नाप तेरी किस रोज लिवाएँ ?
    सी दें एक झिंगोला जो हर रोज बदन में आए !! ?

    ReplyDelete